रामरेखा घाट रोड में प्रशासन ने चलाया JCB, समानों को किया जब्त
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | नगर परिषद के द्वारा नगर की सड़कों को अतिक्रमण मुक्त करने के साथ-साथ जाम की समस्या का भी स्थायी समाधान निकालने का प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए नियमित रूप से अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया जा रहा है।
बुधवार को नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अमित कुमार ने कहा कि अभियान के तहत रामरेखा घाट इलाके में अभियान चला और लोगों को यह कहा गया कि सड़क और नाली को छोड़कर ही किसी भी प्रकार की दुकान लगाई जाए। जो लोग नहीं मानें उनका सड़क पर रखा सामान जब्त कर लिया गया।
बता दें कि 26 अप्रैल को मुंडन संस्कार को लेकर रामरेखा घाट के रास्ते में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने वाली है जिससे घाट पर पहुंचने वाले लोगो को कोई परेशानी न हो इसको लेकर जिला प्रशासन पहले ही कमरकस चुका है। बुधवार की शाम बक्सर नगर थाना चौक से रामरेखा घाट के रास्ते में दोनों तरफ अतिक्रमण किए दुकानदार के जेसीबी चलाया गया जिसको लेकर दुकानदारों में अफरा तफरी का माहौल कायम रहा।