दादा के श्राद्ध कर्म के अगले दिन पोते की सड़क दुर्घटना में मौत
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | राजपुर थाना क्षेत्र के श्रीकांतपुर कोनौली मुख्य पथ पर खीरी गांव के नजदीक दो बाइक की हुई आमने-सामने की टक्कर में एक 13 वर्षीय किशोर नीतीश राम की दर्दनाक मौत हो गई
.घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कोनौली गांव निवासी भरत राम का पुत्र नीतीश राम अपने मौसेरा भाई के साथ बाइक पर बैठकर खीरी गांव में बाजार से सामान लेने गया था. बीच रास्ते में ही एक ट्रैक्टर को ओवरटेक कर आगे निकलने का प्रयास किया. तभी विपरीत दिशा से आ रही एक बाइक से आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर होते ही यह बाइक से नीचे गिरकर बुरी तरह से जख्मी हो गया. वहीं बाइक चालक को मामूली चोट आई. घटना के बाद अफरा तफरी मच गई.
आसपास मौजूद लोगों ने पहुंच कर इसे तत्काल राजपुर सीएचसी में भर्ती कराया. जहां उपचार के दौरान नीतीश राम की दर्दनाक मौत हो गई.घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. गांव के ग्रामीणों ने बताया कि अभी महज एक दिन पहले ही इसके दादा का श्राद्ध कर्म था.इस श्राद्ध में कई गांव से इसके रिश्तेदार आए हुए थे. इन्हीं रिश्तेदारों की खातिरदारी के लिए वह बाजार से आवश्यक सामान लेने के लिए गया था. तब तक परिजनों में इस मनहूस खबर से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. घटना के बाद गांव में भी मातमी सन्नाटा पसर गया है.
सूचना के बाद अस्पताल में पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया है. समाजसेवी धर्मेंद्र सिंह ,उमेश सिंह ने सरकार से उचित मुआवजा की मांग की है.