अचानक गिरी जर्जर दीवार, 1 की मौत कई घायल

बक्सर अप टू डेट न्यूज़: नगर के शांति नगर मोहल्ले में एक दर्दनाक दुर्घटना हो गया है । घर के बाहर खेल रही चार बच्चियां अचानक जर्जर दीवार की चपेट में आ गईं। मलबे में दबने से एक बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गईं।
जानकारी के अनुसार, शांति नगर मोहल्ले में स्वर्गीय रंजित साह की पुत्री शिवानी कुमारी और प्रिया कुमारी, लालबाबू शाह की पुत्री सोनी कुमारी तथा शिव कुमार की पुत्री नेहा कुमारी घर के पास खेल रही थीं। इसी दौरान बगल की एक जर्जर दीवार गिर पड़ी। बच्चियां कुछ समझ पातीं, इससे पहले ही वे दीवार के मलबे में दब गईं। घटना होते ही आसपास के लोग बच्चियों को मलबे से निकालकर सदर अस्पताल पहुंचाया।अस्पताल में चिकित्सकों ने नेहा कुमारी को मृत घोषित कर दिया। वहीं, तीन अन्य बच्चियों का उपचार जारी है।
घटना की सूचना मिलते ही सदर अंचलाधिकारी प्रशांत शांडिल्य भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने परिजनों को ढांढस बंधाया और आश्वासन दिया कि सरकारी स्तर से हरसंभव मदद उपलब्ध कराई जाएगी। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह दीवार लंबे समय से जर्जर स्थिति में थी, लेकिन इसकी ओर किसी ने ध्यान नहीं दिया। समय पर ध्यान दिया जाता तो यह बड़ा हादसा टल सकता था।
वीरेंद्र कश्यप
चौसा







