देशी कट्टा और कारतूस के साथ एक अपराधी गिरफ्तार
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | राजपुर थानान्तर्गत तियरा बाजार में एक अपराधी को हथियार के साथ अपराधिक घटना को अंजाम देने हेतु देखे जाने की गुप्त सूचना 14 सितम्बर 2022 को शाम करीब 06:30 बजे पुलिस को मिली|

जिसके बाद राजपुर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एक टीम गठन कर छापेमारी हेतु भेजा गया। तियरा बाजार में पंकज ठाकुर के दुकान के पास एक संदिग्ध को देखकर दुकान का घेराबंदी कर उक्त संदिग्ध को पकड़ गया। पकड़ा गये उक्त व्यक्ति ने अपना नाम दयासागर राम उर्फ पुरान, पिता कन्हेया राम, ग्राम राजपुर, थाना राजपुर जिला बक्सर बताया तथा इसके 01 देशी कट्टा 25 कारतुस 01 स्टील का चाकू एवं 01 मोबाइल फोन बरामद किया गया। इस संबंध में बालपुर थाना कांड सं0-267722 दिनांक 14.09.2022 धारा-2561-बी 20/26/35 आम्स एक्ट दर्ज कर किया गया।
पूछ-ताछ के कम में दयासागर राम उर्फ घूरान के द्वारा बताया गया कि ये धनंजय पाण्डेय, पिता स्वा चन्द्रशेखर पाण्डेय, ग्राम गारा, थाना कुछिला, जिला भभुआ का इंतजार कर रहे थे, ये दोनों मिलकर अपराधिक घटना को अंजाम देने वाले थे। दयासागर राम उर्फ घुरान के विरूद्ध अपहरण एवं हत्या के आरोप में धनसोई थाना में पूर्व से भी कांड दर्ज है जिसमे से फिरार था।


