जिंगल बेल…जिंगल बेल के धुन पर थिरके स्कूली बच्चे
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | विश्व शांति और प्रेम का संदेश देने वाले प्रभु यीशु के जन्मोत्सव के पूर्व शहर के बाईपास रोड स्थित बिहार सेन्ट्रल स्कूल में क्रिसमस का त्योहार हर्षोल्लास पूर्ण वातावरण में मनाया गया। इस मौके पर बच्चों के द्वारा प्रदर्शित सांता क्लॉज की भूमिका बहुत सराहनीय रही।
स्कूल परिसर में सांता क्लॉज ने बच्चों को गिफ्ट एवं चॉकलेट वितरित किया और ढेरों सारा प्यार प्रदर्शित किया। साथ ही बच्चे भी जिंगल बेल जिंगल बेल की म्यूजिक पर थिरकते रहे। इस अवसर विद्यालय के सचिव सरोज सिंह ने बच्चों को प्रभु यीशु के जीवन के एवं उनके आदर्शों का परिचय कराया। वही विद्यालय की उप निदेशिका उर्मिला सिंह ने कहा कि हमें सभी धर्म के प्रति आदर एवं सद्भावना रखनी चाहिए क्योंकि सभी धर्म हमें कुछ न कुछ अच्छी बातें सीखते हैं। बच्चों को ईसा मसीह के जीवन से त्याग एवं बलिदान की सीख लेने की शिक्षा भी दी।
कार्यक्रम के आयोजन में शिक्षक वरुण कुमार, अरुण उपाध्याय, सुनील सिंह, मधु सिंह, रेनू के अलावे सांता क्लॉज के रूप में बच्चों में आस्था, बुशरा, दिव्यांशु, हर्षित पांडे, आरजू, रिमझिम, आयुष, सागर, ज्योति आदि ने बच्चों के बीच जाकर ट्रॉफी एवं गिफ्ट बांटे।