बसपा प्रदेश प्रभारी ने चिराग पासवान से मांगा लिया इस्तीफा

बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | बहुजन समाज पार्टी के बिहार प्रदेश प्रभारी अनिल कुमार ने बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर पर गृह मंत्री अमित शाह द्वारा की गई कथित टिप्पणी को लेकर भाजपा और आरएसएस पर तीखा हमला बोला। उन्होंने बहुजन समाज पार्टी, बक्सर द्वारा अंबेडकर चौक पर भाजपा और गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए कहा कि यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है कि भारत की राजनीति में बहुजन समाज के भगवान पर इतनी बड़ी ओछी टिप्पणी की गई है। बाबा साहेब का नाम बहुजन समाज के लोगों के रगों में बसा हुआ है और इसे कोई नहीं मिटा सकता।

अनिल कुमार ने कहा, “बाबा साहेब ने हमें अधिकार दिलाने और स्वाभिमान से जीने का रास्ता दिखाया। उन्होंने समाज में समानता लाने का जो काम किया, वह अतुलनीय है। आज बहुजन समाज उनके विचारों के कारण हीं सिर ऊंचा कर जी रहा है। भाजपा और आरएसएस के लोग अगर हिम्मत रखते हैं, तो हमारे रगों से बाबा साहेब के विचारों को निकालकर दिखाएं।”उन्होंने अमित शाह के बयान की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी को इस बयान के लिए माफी मांगनी होगी। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर भाजपा ने ऐसा नहीं किया, तो इसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे।

अनिल कुमार ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, चिराग पासवान और जीतन राम मांझी पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, “नीतीश कुमार और चिराग पासवान, जिनकी राजनीति बाबा साहेब के विचारों पर टिकी है, इस मुद्दे पर चुप क्यों हैं? ये नेता भाजपा के साथ मिलकर सत्ता का आनंद ले रहे हैं और बाबा साहेब के अपमान पर मौन साधे हुए हैं। यह इनकी दलित हितैषी छवि को बेनकाब करता है।”

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सुभाष गौतम ने की, जबकि संचालन कमलेश कुमार राव ने किया। मौके पर अभिमन्यु कुशवाहा, चक्रवर्ती चौधरी, संतोष यादव, लालजी राम, शिव बदुर पटेल, पप्पू पटेल, जेपी यादव, सरोज राम, रामशंकर पासवान, चंदन यादव, मांजी यादव, अरविंद पटेल, रणजीत कुशवाहा समेत सैकड़ों कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद थे।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!