बैंक में चोरी करने वाला हथियार के साथ 5 गिरफ्तार
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | बक्सर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है बीते 3 जून को मुफसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत बक्सर इटाढ़ी मार्ग स्थित महदह बैंक ऑफ इंडिया शाखा में चोरी के असफल प्रयास का बक्सर पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है। घटना में शामिल पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है वही घटना को अंजाम देने के दौरान प्रयुक्त सामान भी पुलिस ने बरामद कर लिया है।
गुरुवार को डीएसपी धीरज कुमार ने प्रेस वार्ता आयोजित कर जानकारी देते हुए बताया की 3 जून को बैंक ऑफ इंडिया शाखा महदह में चोरी की घटना प्रकाश में आया। उक्त घटना को एसपी मनीष कुमार ने गंभीरता से लेते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धीरज कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया और त्वरित अनुसंधान का निर्देश दिया। गठित टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेज एवं साक्ष्यों के आधार पर कांड का अनुसंधान किया जा रहा था इसी क्रम में 5 जून को दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। और गिरफ्तार व्यक्तियों के पास से बैंक से चोरी हुए सामान बरामद किया गया एवं गिरफ्तार अभियुक्तों के निशानदेही पर इस घटना में शामिल तीन अन्य व्यक्तियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया। जिनके पास से 1 देशी कट्टा, 1 जिंदा कारतूस, मोबाइल 6, एटीएम कार्ड 7, आधार कार्ड 1, पेन कार्ड 1 बरामद किया गया। इस संबंध में मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
घटना में गिरफ्तार अभियुक्तों में महदह के जनार्दन चौहान के पुत्र बंटी कुमार चौहान उर्फ़ बुल्ला चौहान, जगदीश राजभर के पुत्र वीर बहादुर राजभर, सरोज सिंह के पुत्र रौशन सिंह के अलावा वीर कुंवर सिंह कॉलोनी के दयाशंकर सिंह के पुत्र शिवम् सिंह एवं भास्कर सिंह शामिल है। इनमे से अधिकतर अभियुक्त पूर्व में जेल जा चुके है।
डीएसपी धीरज कुमार के नेतृत्व में गिरफ्तारी के दौरान टीम में मुफस्सिल थानाध्यक्ष चन्दन कुमार झा, डीआईयू प्रभारी राकेश कुमार, डीआईयू टीम के युसूफ अंसारी, चन्दन यादव, सोनू पासवान के अलावा डीआईयू की टीम एवं मुफस्सिल थाना के सशस्त्र बल के जवान शामिल रहे।