हत्या मामले में कार्रवाई नहीं होने पर ग्रामीणों ने थाने का किया घेराव
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | नवानगर थाना के पास अचानक सैकड़ों की संख्या में पहुंचे आक्रोशित ग्रामीणों ने थाना के पास सड़क को जाम कर दिया गया। यह देख नवानगर थाने में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल हो गया। थानाध्यक्ष नंदू कुमार ने लोगों को समझा-बूझाकर मामला शांत कराया।
बताया गया कि ग्रामीणों का आक्रोश एक हत्या के मामले में एक महीने बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होने पर बढ़ गया था। जिसे लेकर वह थाना के पास पहुंचे थे और सड़क और थाना के मुख्य गेट को करीब 15 मिनट तक जाम कर रखा था।
मिली जानकारी के अनुसार घटना एक महीना 6 दिन पहले की बताई जा रही है। 5 मई 2024 को नवानगर थाना क्षेत्र के तुरावखास गांव निवासी बीस वर्षीय युवक गरीबन मुसहर गुंजाडिहरी गांव के एक मुर्गा फॉर्म पर काम करता था। जहां बचाव के लिये मुर्गा फॉर्म के चारों तरफ बिजली का तार बिछाया गया था।
जहां रात को घूमते वक्त युवक तार के संपर्क में आ गया। जिस दौरान बिजली के तार में प्रवाहित धारा के संपर्क में आते ही उसकी मौत घटनास्थल पर ही न हो गई। जिसका पुलिस ने पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया। हालांकि परिजनों द्वारा मुर्गी फार्म के मालिक पर गोली मार हत्या का आरोप लगाते हुए एफआइआर दर्ज कराया गया था।
जिसके बाद पुलिस द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर आरोपी को गिरफ्तारी के लिए छापेमारी किया गया। हालांकि आज थाना के पास सड़क जाम किए परिजनों में गरीबन मुसहर के चाचा का आरोप है की पुलिस इस मामले में लीपापोती करने के फिराक में है।गोली से हत्या वाली बात को करेंट से मौत बता रही है।
नवानगर थानाध्यक्ष नंदू कुमार से बात किया गया तो उन्होंने कहा की समझाकर मामला को शांत करा दिया गया है। किसी के बहकावे में आकर ऐसा किए है। परिजनों का आरोप के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई हैं। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गोली से हत्या की बात सामने नहीं आया है। रिपोर्ट में बर्निग दिखा रहा है। जिससे साफ है की युवक की मौत करंट से हुई है।