युवक ने खुद को आग लगाकर की खुदकुशी
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | सिमरी थाना क्षेत्र में एक युवक ने खुद को आग लगाकर जान दे दी। घटना मंझवारी पंचायत के पासी टोले की बताई जा रही है। युवक की पहचान गांव के निवासी हिमांशु मिश्रा उम्र 35 साल पिता भगवान मिश्रा के रूप में हुई है। युवक डुमरांव के पेट्रोल पंप पर काम करता था।
जानकारी के अनुसार पिछले कुछ दिनों से वह काफी परेशान चल रहा था। सूत्रों की माने तो युवक ने कई लोगों से कर्ज लिया था। उसको ना चुकाने पर परेशान चल रहा था। वहीं घटना की सूचना पर दलबल के साथ पुलिस गांव में पहुंची। युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
सिमरी थानाध्यक्ष संजय कुमार गुप्ता ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। फिलहाल तो यही जानकारी मिली है कि मृतक ने काफी कर्ज लिया था। इससे परेशान होकर उसने यह कदम उठाया।हालांकि जांच पूरी होने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।