वाहन जांच के दौरान व्यवसायी से 2 लाख 26 हजार 900 रुपए जब्त
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | बिहार यूपी सीमा पर जांच के दौरान 2 लाख 26 हजार 900 रुपए जब्त किया गया। व्यवसायी युवक यूपी से बिहार में पहुंचा था। तभी चौसा में यादव मोड़ के पास कर्मनाशा सीमा पर बने विशेष चेकपोस्ट पर जांच के दौरान युवक के पास जांच में 50 हजार से अधिक नगदी कैश होने पर उसे जब्त कर लिया गया। पैसे से संबंधित कोई सही कागजात उपलब्ध नहीं करा पाया।
हालांकि, ड्यूटी पर तैनात दण्डाधिकारी ने बताया कि रुपए जब्ती के बाद उन्हें प्राप्ति रसीद दे दी गई है। उन्हें नियमावली बता कर घर भेज दिया गया। बता दें कि लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम अंशुल अग्रवाल के निर्देश पर सीमा पर UP से बिहार में प्रवेश करने वाली हर एक छोटी बड़ी वाहन का जांच किया जा रहा है।
जांच कर रहे मौके पर मौजूद चेक पोस्ट प्रभारी दिलीप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि UP के मोहम्दाबाद थाना के युसुफपुर के जमालपुर निवासी पारसनाथ गुप्ता के बेटे शिवम गुप्ता के पास से 2 लाख 26 हजार 900 रुपए मिले। जहां उनसे रुपए के संबंध में पूछताछ की गई। शिवम गुप्ता ने बताया कि वह व्यवसायी है। वह व्यवसाय संबंधी जिले के विभिन्न क्षेत्रों स्थित दुकानों से तगादा कर रुपए लेकर गांव जा रहा था।
वह पकड़े रुपए छोड़े जाने पर आग्रह कर रहा था। बाद में रुपयों की गिनती के बाद कागजात मांगी गई। जिसके नहीं रहने पर पकड़े गए रुपयों को जब्त करते हुए प्राप्ति रसीद दी गई। बताया गया न्यायालय में रुपयों के संबंध में जानकारी दे दी गई है। वहीं से रुपए प्राप्त कर सकेंगे।