ट्रेलर और ट्रक के बीच टक्कर में चालक की मौत
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | बक्सर में आरा-बक्सर फोरलेन पर ट्रेलर के दुर्घटनाग्रस्त होने से चालक की मौत हो गई। घटना नया भोजपुर सब्जी मंडी के पास की है। जहां घटना के बाद दो घंटे तक चालक ट्रेलर के केबिन में ही फंसा रहा। मिली जानकारी के अनुसार चालक ने आगे रुके ट्रक को देखकर अचानक ब्रेक लगाई, जिससे दोनों वाहन आपस में भिड़ गए।
जिससे ट्रेलर का केबिन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और चालक उसी में फंस गया। मृत चालक की पहचान आजमगढ़ के रामदुलार यादव के पुत्र सुभाष यादव के रूप में हुई है। स्थानीय पुलिस, एनएचएआई टीम, फायर बिग्रेड और डायल 112 टीम की सहायता से कड़ी मशक्कत के बाद ट्रक के केबिन को गैस कटर की सहायता से काटकर ड्राइवर को निकाला गया।
वहीं उसे एनएचएआई के एंबुलेंस से अनुमंडलीय अस्पताल भेजा गया जहां उसने दम तोड़ दिया। घटना के बाद पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने मृतक के परिजनों को भी सूचना दे दी है। घटना की जानकारी के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
पुलिस ने बताया कि जब उसका रेस्क्यू किया गया तब वह बिल्कुल शांत स्थिति में था, लेकिन अनुमंडल ले जाने के क्रम में हाई ब्लड प्रेशर और घबराहट के कारण उसकी मौत हो गई। बता दें कि फोरलेन पर कई जगह नियमों की अनदेखी हो रही है।
नया भोजपुर से बक्सर की तरफ जाने को लोग सर्विस लेन का इस्तेमाल न करते हुए उल्टी दिशा का ही प्रयोग करते हुए सर्विस लेन से फोरलेन पर चढ़ रहे हैं, जिससे दुर्घटनाएं हो भी रही हैं, और दुर्घटनाओं की सबसे ज्यादा आशंका भी बढ़ रही हैं।