विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पति से पूछताछ जारी
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | नया भोजपुर ओपी थाना क्षेत्र के चिलहरी गांव में एक विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। घटना का कारण पति-पत्नी के बीच चल रहे आपसी विवाद को बताया जा रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। इसके साथ ही पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
गांव को लोगों ने बताया कि मृतका गांव के निवासी शंभू यादव की पत्नी कंचन देवी थी। उसकी शादी को पांच साल हो गए थे और उनको बच्चा नहीं हुआ था। उसका पति गुजरात में एक निजी कंपनी में काम करता है। दो महीने पहले घर आया था। पत्नी से नोंक झोंक होती रहती थी।
रविवार की शाम पति ने पत्नी को खाना बनाने के लिए कहा और वह बाहर निकल गया। रात को जब वह घर लौटा तो देखा कि पत्नी ने फांसी लगा ली है। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने शव को उतार कर पोस्टमॉर्टम के लिए बक्सर भेजा। उन्होंने बताया कि जांच के साथ लोगों से पूछताछ की जा रही है।