सेमी ऑटोमैटिक राइफल के साथ एक गिरफ्तार
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | नैनीजोर थाना क्षेत्र के जवहीं दियर गांव से एक व्यक्ति को पुलिस ने सेमी ऑटोमैटिक राइफल के साथ गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि शादी में मुखिया प्रतिनिधि ओम प्रकाश यादव सेमी ऑटोमैटिक राइफल और अन्य हथियारों का प्रदर्शन करते हुए फायरिंग कर रहा है।
इसके बाद थानाध्यक्ष फिरोज आलम ने मौके पर पहुंच कर राइफल के साथ बिहारी यादव नामक एक व्यक्ति को पकड़ लिया। जबकि दो अन्य लोग हथियार के साथ भाग गए। वहीं मामले में जानकारी देते हुए डुमरांव अनुमंडल के डीएसपी अफाक अख्तर अंसारी ने बताया कि सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई की गई।
गिरफ्तारी के बाद मामले में मुखिया प्रतिनिधि की भूमिका की जांच हो रही है। जल्द ही पूरे मामले की जांच कर सभी दोषियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। बता दे कि इसके पहले भी नियाजीपुर से भी हर्ष फायरिंग में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया था। घटना को बीते 12 घंटे भी नहीं हुआ कि दूसरी बार फायरिंग में करवाई की गई।