शराब के हेराफेरी मामले में थानाध्यक्ष समेत छः को किया निलंबित
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | जिले में भ्रष्ट और कार्य के प्रति लापरवाह पुलिस कर्मियों और पुलिस पदाधिकारियों पर एसपी मनीष कुमार द्वारा लगातार कार्रवाई किया जा रहा है। इसी कड़ी में ब्रह्मपुर थाना में शराब के हेराफेरी मामले में थानाध्यक्ष समेत 6 को निलंबित करते हुए दो को गिरफ्तार कर लिया गया है।
मंगलवार को प्रेसवार्ता आयोजित कर एसपी मनीष कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि सोमवार को जानकारी मिली थी की एक हफ्ते पूर्व कंटेनर से जब्त शराब की हेरा फेरी करते हुए गलत इस्तेमाल किया जा रहा है। जिसपर जांच किया गया तो एक कमरे में अलग से कुछ शराब मिला।
जिसपर कार्रवाई करते हुए एसपी ने मंगलवार को थानाध्यक्ष बैजनाथ चौधरी, पुलिस अवर निरीक्षक कुंवर कन्हैया प्रसाद, पीटीसी विकास कुमार, चौकीदार शशिकांत यादव, चौकीदार रविशंकर राय समेत एक अन्य पर निलंबन की कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी दर्ज की गई है। साथ हीं कन्हैया कुंवर प्रसाद और पीटीसी विकास कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिनपर एकस्साइज एक्ट के तहत कार्रवाई की जायेगी। वही उन्होंने कहा कि कोई भी पुलिस पदाधिकारी या कर्मी गलत करेगा या फिर अपने कार्य के प्रति लापरवाही करेगा उनपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जायेगी। ब्रह्मपुर थाना का प्रभार सुबास चंद्र प्रसाद को दिया गया है। इतनी बड़ी कार्रवाई के बाद ब्रह्मपुर थाना में मंगलवार को पूरे दिन सन्नाटा पसरा रहा।