कुदाल से मारकर अधेड़ की हत्या, एक गिरफ्तार
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | सिमरी थाना क्षेत्र के बड़का सिंहनपुरा गांव में नागपुरा गांव के रहने वाले अधेड़ हरेराम चौधरी (55) की कुदाल से मारकर हत्या कर दी गई है। अधेड़ अपने गांव से सिंहनपुरा गांव में बच्चा ओझा के यहां आटा पहुंचाने गया था।
बताया गया कि बच्चा ओझा का भतीजा मुन्ना ने घर के अंदर बुलाकर कुदाल से मारकर लहूलुहान कर दिया। बीच बचाव में पहुंचे बच्चा ओझा को भी मारकर घायल कर दिया। स्थानीय लोगों द्वारा गंभीर स्थिति में उसे हॉस्पिटल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर ने उसके मृत होने की पुष्टि की है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार भी कर लिया है।
सिमरी थानाध्यक्ष अमन कुमार ने बताया कि कोई जमीन विवाद का मामला था। हालांकि सूचना पर पुलिस ने त्वरित करवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आगे की कार्रवाई में लगी हुई है।