दहशत : नहर से अज्ञात महिला की लाश बरामद
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भभुअर गांव के पास नहर से एक 30 वर्षीय अज्ञात महिला की लाश बरामद होने से इलाके में दहशत फैल गई। स्थानीय लोगो की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
शव को देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा है की तीन से चार दिन पहले उसकी हत्या कर साक्ष्य को छिपाने की नीयत से शव को नहर में फेंक दिया गया है। जो बहते हुए आकर यहां रुक गई होगी।
मुफस्सिल थाने के थाना प्रभारी ने बताया कि ग्रामीणों से सूचना मिली थी कि किसी अज्ञात महिला का शव नहर में दिखाई दिया है। जिसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। साथ ही आसपास के थाने को भी इस बात की सूचना दी गई है। अब तक महिला की पहचान नहीं हो पाई है।
Advertisement