सीएसपी संचालक को लुटने वाले 4 गिरफ्तार, दो बाइक बरामद
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र में हुई लूट की घटना का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है। उसमें प्रयुक्त दो बाइक के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। दोनों के पास से 32 हजार रुपया भी बरामद हुए हैं।
बता दे की 3 अगस्त 2023 को सुबोध रंजन लाल ने भारतीय स्टेट बैंक डुमरॉब से तीन लाख अरसद हजार एवं पचास हजार रूपये निकासी कर अपने सी०एस०पी० कठार वापस लौट रहे थे। इसी क्रम में एक अपायी मोटरसाईकिल से 03 अज्ञात व्यक्ति द्वारा इकाई के पास से नी रूपये सहित कागजात एवं बैग लूट लिया गया।
इसकी सूचना कृष्णाब्रहम थानाध्यक्ष मिलते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज किये एवं लूट हुए समान तथा नियुक्त की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापेमारी की जा रही थी। छापेमारी के क्रम में पुराना भोजपुर चौक से विशाल चौधरी पिता राकेश चौधरी, सुनील कुमार पिता जगनारायण सिंह को गिरफ्तार किया गया। इनदोनों से पुछताछ के दौरान विक्रम कुमार पिता गोविंद प्रसाद और कृष्णा कुमार उर्फ सूर्या पिता नारद सिंह का नाम बताया। जिन्हें मुफस्सिल थाना क्षेत्र एवं औद्योगिक थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया एवं अन्य लोगों की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी जारी है। चारो के पास से 5 मोबाईल फोन और घटना में प्रयुक्त यामहा आर 15 एवं लाल अपाची मोटरसाईकिल बरामद हुई|