स्टेशनों पर सुविधा बढ़ने से व्यापार एवं रोजगार को मिलेगी गति: अश्विनी चौबे

- पूर्व की सरकारों ने छोटे स्टेशनों पर कभी नहीं दिया ध्यान - रेल यात्रियों को आधुनिक सुविधा मिले इसके लिए कटिबद्ध है मोदी सरकार

बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि पूर्व की सरकारों ने छोटे स्टेशनों के विकास पर कभी भी ध्यान नहीं दिया। मोदी सरकार ने ऐसे स्टेशनों की सुध ली, और उन्हें विकसित किया जा रहा है। इससे व्यापार और रोजगार को गति मिलेगी।

केंद्रीय मंत्री श्री चौबे रविवार को डुमराव रेलवे स्टेशन पर अमृत भारत रेलवे स्टेशन योजना अंतर्गत प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा एक साथ, देश के 508 स्टेशनों के पुनर्विकास के लिए शिलान्यास समारोह के दौरान उपस्थित रेल यात्रियों एवं जनता को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि 6 अगस्त का दिन भारतीय रेलवे एवं रेल से यात्रा करने वाले करोड़ों लोगों के लिए हमेशा अविस्मरणीय रहेगा। उन्होंने कहा कि इस ऐतिहासिक पल का डुमरांव में साक्षी बना। भारत की प्रगति का आधार देश के रेलवे स्टेशन है। देश की गति भी रेलवे से है। देश की प्रगति में रेलवे का बड़ा योगदान हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने छोटे-छोटे स्टेशनों को विकसित करने का संकल्प लिया है। यह एक नेक पहल है। इससे रोजगार के अवसर बढ़ेगा। साथ ही पर्यटन को भी गति मिलेगी।

केंद्रीय मंत्री श्री चौबे ने बक्सर वासियों की तरफ से प्रधानमंत्री एवं रेल मंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि बक्सर संसदीय क्षेत्र के चार रेलवे स्टेशनों का अमृत भारत रेलवे स्टेशन योजना में शामिल किया गया है। इसमें पहले चरण में डुमराव, रघुनाथपुर, दुर्गावती का पुनर्विकास हो रहा है। दूसरे चरण में चौसा को शामिल किया गया है। केंद्रीय मंत्री श्री चौबे ने बताया कि बक्सर रेलवे स्टेशन को विश्वस्तरीय बनाया जा रहा है। इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। आने वाले समय में बक्सर रेलवे स्टेशन रोल मॉडल बनेगा।

अध्यात्मिक ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक दृष्टिकोण से बक्सर महत्वपूर्ण शहरों में शुमार है। यहां पर रेल सुविधाओं में बढ़ोतरी से रोजगार के नए अवसर भी बढ़ेंगे।उन्होंने कहा कि आजादी के अमृतकाल में देश ने अपनी विरासत पर गर्व का भी संकल्प लिया है। ये अमृत रेलवे स्टेशन उसके भी प्रतीक बनेंगे।

मौके पर अतिथि के रूप में महाराज कुमार शिवांग विजय सिंह, डुमरांव नगर परिषद की चेयरमैन सुनीता देवी, एनआरयूसीसी सदस्य राणा प्रताप सिंह, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष रामकुमार सिंह, राजवंश सिंह, वरीय भाजपा नेता जितेंद्र राय उर्फ कतवारू राय, मानवाधिकार संरक्षण प्रतिष्ठान के जिलाध्यक्ष रामबहादुर सिंह, प्रो. बलिराम मिश्र शामिल रहे । इस अवसर पर उपस्थित लोगों में डुमरांव नगर परिषद के पूर्व वाइस चेयरमैन ब्रह्मा ठाकुर, रेल यात्री कल्याण समिति अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह, रेडक्रॉस सचिव डा. बालेश्वर सिंह भाजपा नेता उपेंद्र गौतम, शेषनाथ पाठक, दीपक यादव, शक्ति राय, सोनू राय, भाजपा नगर अध्यक्ष चुनमुन वर्मा, भाजयुमो जिलाध्यक्ष सौरभ तिवारी, नगर अध्यक्ष धनंजय पाण्डेय, भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष शीला त्रिवेदी, अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष साबित रोहतास्वी, दिलकश अहमद, साहित्यकार ब्रह्मा पाण्डेय, अभिनंदन मिश्रा, नीरज सिंह, दीलीप श्रीवास्तव, मंगल महेश, हिरामन पासवान, पूनम रविदास, सुजीत सिंह, जिला पार्षद प्रतिनिधि परमानंद यादव, राजद नेता जगनारायण यादव, जितेंद्र दुबे, अभिषेक रंजन आदि शामिल थे ।

रेलवे द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आयोजनकर्ता के रूप में सीसीएम एफएम अमिताभ प्रभाकर, कार्यक्रम के नोडल पदाधिकारी सीनियर डीईएन गति शक्ति प्रतीक रस्तोगी, एसीएम कोचिंग विश्वनाथ, टी आई रवि भूषण, स्टेशन प्रबंधक सचिंद्र कुमार, एईएन राजेश मीणा, सीटीआई धीरेन्द्र सिंह, बीएस आर के सिंह मुख्य रूप से शामिल रहे । इस दौरान डुमरांव एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी, बीडीओ संदीप पाण्डेय, डुमरांव थानाध्यक्ष बिंदेश्वर राम, रेल थानाध्यक्ष अखिलेश सिंह यादव, आरपीएफ एसआई विजेंद्र मुआल, जीआरपी पोस्ट प्रभारी सुनील कुमार सिंह, आरपीएफ के डी के सिंह सहित दर्जनों पुलिसकर्मी कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर तैनात थे ।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!