टॉप-10 लिस्ट में शामिल एक अपराधी को बक्सर पुलिस किया गिरफ्तार
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | बक्सर के महदह गांव से पुलिस ने टॉप 10 लिस्ट में शामिल एक अपराधी को गिरफ्तार किया है। अपराधी पर जिले के अलग-अलग थाने में 9 मुकदमे दर्ज हैं। गिरफ्तार अपराधी की पहचान महदह गांव निवासी मनमोहन चौहान के रूप में की गई है। इसकी जानकारी बक्सर SP मनीष कुमार ने दी है।
बताया जा रहा है कि यह करवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई है। आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद पूछताछ के साथ ही जेल भेज दिया गया है। अपराधी मुफस्सिल थाना क्षेत्र का है, इसलिए सबसे अधिक मामले मुफस्सिल थाना में ही दर्ज है। बता दें कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी किया जा रहा था।
टॉप टेन अपराधी में शामिल आरोपी अरेस्ट
SP मनीष कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी की महदह गांव निवासी मोस्ट वांटेड अपराधी मनमोहन चौहान गांव में देखा जा रहा है। सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ गोरख राम के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम ने गांव में जाल बिछाकर उसे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अपराधी से पुलिस ने पूछताछ किया तो उसने बताया कि मई और जून महीने में मुफस्सिल थाना क्षेत्र में हुई लूटकांड में वो शामिल था। आरोपी तीन कांड में फरार था। इसके अलावा एक कांड में गैर जमानतीय वारंट भी जारी हुआ है।
SP मनीष कुमार द्वारा बताया गया कि पुलिस के रिकॉर्ड में यह अपराधी टॉप टेन की लिस्ट में था तो इसकी गिरफ्तारी हमारे लिए बड़ी उपलब्धि है।अभी कुछ दिन पहले इसके पास से चोरी की बाइक बरामद हुई थी। फिलहाल यह एक चोरी की मोबाइल के साथ पकड़ा गया है। बताया गया है की 6 कांडों में पहले भी यह जेल जा चुका है। 6 कांड मुफस्सिल थाना में दर्ज था, एक आपराधिक कांड इटाढ़ी थाना, एक डुमरांव और एक भोजपुर के जगदीशपुर में अपराधिक कांड का अपराधी है। SP ने बताया कि क्षेत्र में लूट, डकैती,आर्म्स के बल पर घटनाओं को अंजाम देता था।