ट्रक के धक्के से बाइक सवार शिक्षक की मौत

बक्सर अप टू डेट न्यूज़,राजपुर | थाना क्षेत्र के बक्सर कोचस मुख्य मार्ग पर बघेलवा मोड़ के समीप सोमवार की शाम तेज रफ्तार ट्रक के धक्के से बाइक सवार शिक्षक की दर्दनाक मौत हो गई।

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार जलहरा गांव निवासी 40 वर्षीय शिक्षक बृजमोहन राय अपने पुत्र रोहित कुमार के साथ बाइक पर सवार होकर किसी काम के लिए तियरा आ रहे थे। जैसे ही बघेलवा मोड़ के समीप पहुंचे उसी समय बक्सर की तरफ से तेज रफ्तार में जा रहे एक ट्रक ने टक्कर मार दिया। टक्कर लगते ही यह बाइक से नीचे गिर पड़े। ट्रक रौंदते हुए तेज गति में भागने में सफल हो गया।
लोगो ने जब देखा तो दोनों को इलाज के लिए सीएचसी केंद्र राजपुर भेजा। जहां डॉक्टर ने बृजमोहन राय को मृत घोषित कर दिया। रोहित का इलाज चल रहा है। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बक्सर भेज दिया है।



