24 परीक्षा केंद्रों पर 13191 अभ्यर्थी देंगे सिपाही भर्ती की परीक्षा

बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | जिला दण्डाधिकारी अंशुल अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक  मनीष कुमार के द्वारा केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) द्वारा मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग में मद्य निषेध सिपाही पद पर नियुक्ति हेतु प्रकाशित विज्ञापन संख्या 02/2022 के तहत आयोजित लिखित परीक्षा के विधि व्यवस्था संधारण एवं परीक्षा कार्य के सफल संचालन हेतु समाहरणालय परिसर अवस्थित सभागार में ब्रीफिंग आहूत की गई।

दिनांक 14 मई 2023 को एक पाली में 10:00 बजे पूर्वाहन से 12:00 बजे मध्याहन तक आयोजित की जायेगी। परीक्षा केन्द्र पर अभ्यर्थियों का रिपोर्टिंग टाईम 08:00 बजे पूर्वाहन है। सभी अभ्यर्थियों को 09:00 बजे पूर्वाहन से पहले अपने-अपने निर्धारित आवंटित रोल नम्बर स्टिकर पर अंकित रोल नम्बर एवं फोटो के अनुरूप बैठाया जायेगा।

जिलें में कुल 24 परीक्षा केन्द्र बनाए गए है। जिनके कैम्ब्रीज सीनियर सेकेड्ररी स्कूल कथकौली बक्सर, डी0ए0वी0 पब्लिक स्कूल लालगंज इटाढी रोड बक्सर, राज +2 उच्च विद्यालय डुमराँव बक्सर, डी0के0 कॉलेज डुमराँव बक्सर, एम0पी0 उच्च विद्यालय रामरेखा घाट बक्सर, एल0बी0टी0 कॉलेज चीनी मिल बक्सर, एम0भी0 कॉलेज चरित्रवन बक्सर, सरस्वती विद्या मंदिर अहिरौली बक्सर, संत मेरी उच्च विद्यालय नई बाजार बक्सर, कैम्ब्रीज स्कूल हरमाही रोड नया भवन शक्ति द्वार डुमराँव बक्सर, के0एन0एस0 डिग्री कॉलेज इटाढी रोड बक्सर, महारानी उषा रानी बालिका उच्च विद्यालय डुमराँव, संत जोसेफ बालिका उच्च विद्यालय पुराना भोजपुर डुमराँव बक्सर, फॉउडेन्स स्कूल इटाढी रोड बक्सर, के0के0 मंडल महिला कॉलेज नई बाजार बक्सर, बी0बी0 उच्च विद्यालय बंगाली टोला बक्सर, पी0सी0 कॉलेज इटाढी रोड बक्सर, संत जॉन सेकेण्ड्ररी स्कूल काली नगर डुमराँव, बिहार पब्लिक स्कूल अहिरौली बक्सर, सरस्वती विद्या मंदिर सिविल लाईन बक्सर, जननायक कर्पूरी ठाकुर लॉ कॉलेज शिवपुरी बक्सर, नेहरू स्मारक उच्च विद्यालय बक्सर, इंदिरा उच्च विद्यालय जेल रोड बक्सर एवं राज्य संपोषित बालिका उच्च विद्यालय बंगाली टोला बक्सर है। विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर कुल 13191 अभ्यर्थी सम्मिलित होंगे।

परीक्षार्थी को किसी भी परिस्थिति में परीक्षा हॉल/कक्ष में मोबाइल फोन/किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण के साथ प्रवेश नहीं दिया जायेगा।परीक्षा प्रारंभ होने के कम से कम दो घंटा पूर्व केन्द्राधीक्षक एवं परीक्षा कार्य में प्रतिनियुक्त वीक्षक एवं कर्मी परीक्षा केन्द्र पर अवश्य पहुँच जायेंगे।परीक्षा समाप्त होने तक किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केन्द्र छोड़ने की अनुमति नहीं दी जायेगी।

परीक्षा केन्द्र के अंदर किसी भी परीक्षार्थी को लिखित सामग्री, प्रवेश पत्र पर कोई लेख, सादा कागज, क्लिपबोर्ड, स्लाइड रूल, कैलकुलेटर, मोबाइल फोन, ब्लूटूथ उपकरण, डिजिटल डायरी, पॉमटाप, पी0डी0ए0, या कोई अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाना सख्त वर्जित रहेगा।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!