प्रदूषण मुक्त होगा थर्मल पावर प्लांट, लगाए जाएंगे 10 लाख पौधे
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | चौसा में निर्माण हो रहा थर्मल पावर प्लांट प्रदूषण मुक्त होगा। इसकी जानकारी देते हुए थर्मल पावर की पूर्ण स्वामित्व वाली कम्पनी STPL ( एसजेवीएन थर्मल पावर लिमिटेड) के अधिकारी CFOअभय शुक्ला ने कहा कि यह पहला थर्मल पॉवर बन रहा है जो प्रदूषण मुक्त होगा। इसके निर्माण में कम्पनी 800 करोड़ एक्स्ट्रा खर्च कर रही।
चौसा में चल रहे 1320 मेगा वॉट थर्मल पावर के निर्माण को लेकर लोगो के मन में बुहत सारे सवाल दौड़ रहे है। प्रभावित क्षेत्र के लोगो का कहना है कि कोयला पानी से बिजली तैयार होगी तो यहां रहना मुश्किल हो जाएगा। क्षेत्र का तापमान बढ़ जाएगा। कोयला का राख उड़ने और चिमनी से निकलने वाले धुंआ से प्रदूषण बढ़ जाएगा सांस लेना मुश्किल हो जाएगा।तरह तरह की बीमारियां पैदा होगी। लेकिन इसके लिए कंपनी ने उपाए लगाया है।
275 मीटर की चिमनी से धुआं पता ही नहीं चलेगा
चौसा एसटीपीएल के वित्तिय अधिकारी अभय शुक्ला ने बताया कि यह थर्मल पावर प्लांट बिल्कुल प्रदूषण मुक्त होगा।जिसके लिए अलग से आठ सौ हजार करोड़ रुपये खर्च किया जा रहा है।यह थर्मल पावर प्लांट एफजीडी सिस्टम से लैस होगा।और यह पहला थर्मल पावर प्लांट प्रदूषण मुक्त बन रहा।आगे जो भी बनेगा वह एफजीडी सिस्टम से लैस ही बनेगा।ऐसा केंद्र सरकार का नियम ही है।प्रदूषण वाला थर्मल पावर बनाना होता तो वह कम खर्च में ही बनकर तैयार हो जाता।275 मीटर की ये जो चिमनी है।इससे काला धुंआ पता ही नही चलेगा।