धार्मिक स्थल के समीप बना रहा शौचालय, लोगों ने किया विरोध
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ |नगर थाना क्षेत्र स्टेशन रोड स्थित वेदशीरा आश्रम के समीप शौचालय का निर्माण होने से लोगों में आक्रोश देखा गया। लोगों ने चल रहे कार्य को रोकने के लिए बक्सर सदर एसडीओ से शिकायत भी की है। उनका कहना है कि वन विभाग के द्वारा मनमानी करते हुए लोगों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।
बता दें कि नगर थाना क्षेत्र के ऐतिहासिक कमलदह पोखर पार्क में वन विभाग द्वारा पौधरोपण व पोखर का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है। इसी क्रम में पोखर के समीप बने शौचालय को छोड़कर एक नया शौचालय पीपल के पेड़ पास बनाया जा रहा है। जबकि इस स्थल पर लगभग हर दिन पूजा-पाठ करने के लिए लोग आते रहते हैं। ऐसे में शौचालय बनाने से उनकी धार्मिक भावनाएं आहत हो रही है।
उनका यह भी कहना है कि जब पहले से एक शौचालय बना हुआ है तो फिर दूसरा शौचालय बनाने की क्या आवश्यकता? यदि बन भी रहा है तो इतने बड़े परिसर में कहीं दूसरी जगह भी उसका निर्माण हो सकता है।
इस संबंध में प्रभारी एसडीओ दीपक कुमार ने कहा कि आवेदन प्राप्त हुआ है। जांच की जाएगी।