बिना हेडमास्टर का चल रहा था स्कूल, लोगों ने मारा ताला
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | चौसा प्रखंड के सरेंजा उच्च माध्यमिक विद्यालय सह राजकीय बुनियादी विद्यालय में ग्रामीणों के द्वारा मंगलवार की सुबह तालाबंदी कर दी गई है। इसके कारण विद्यालय पहुंचे शिक्षकों को ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा।बच्चे भी विद्यालय पहुंचे, जिन्हें तुरन्त ही वापस घर लौटना पड़ा। शिक्षक भी ग्रामीणों द्वारा काफी देर बाद भी ताला नहीं खोलने और उनके विरोध से बचने के लिए 11 बजे के करीब घर वापस लौट गए।
ग्रामीणों में आक्रोश था कि विद्यालय से हेडमास्टर नवंबर से ही गायब हैं। इसको लेकर DM से लेकर शिक्षा पदाधिकारी तक शिकायत की गई है। लेकिन विद्यालय के मामले में सभी लापरवाह बने रहे। ऐसे में जब तक उनकी समस्या का निदान नहीं होगा वह ताला नहीं खोलेंगे।
स्थानीय निवासी जयप्रकाश राम ने बताया कि यहां पिछले साल के नवंबर माह से ही प्राचार्य नहीं आ रहे हैं। मिड डे मील भी कई महीनों से बंद है। ऐसे में बच्चों की पढ़ाई-लिखाई तो बाधित हो ही रही है। साथ ही साथ बच्चों को पोषण देने एवं उनके खेलकूद से उनका सर्वांगीण विकास करने की योजना भी प्रभावित हो रही है।
हालांकि ग्रामीणों का विरोध कोई पहली बार नहीं है। पहले भी यहां तालाबंदी और विरोध हुआ है, लेकिन नतीजा कुछ भी नहीं निकला।
मामले में जिला शिक्षा पदाधिकारी अनिल कुमार द्विवेदी से संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन उनके मोबाइल फोन पर उनसे संपर्क नहीं हो सका। वहीं शिक्षा विभाग के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी शारिक अशरफ ने बताया कि उक्त प्राचार्य की शिकायत पूर्व में भी मिली है। उनसे स्पष्टीकरण की भी मांग की गई है। लेकिन, अब भी उनका रवैया नहीं सुधरा है। निश्चय ही विधिसम्मत कार्रवाई होगी।