धार्मिक स्थल एवं धार्मिक आयोजन बंद रखने का मिला आदेश

बक्सर अप टू डेट न्यूज़ :- कोविड-19 संक्रमण से बचाव हेतु गृह विभाग द्वारा जारी दिशा निर्देश के अनुपालन कराने के संबंध में जिला पदाधिकारी अमन समीर एवं पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार सिंह की अध्यक्षता में समाहरणालय अवस्थित सभाकक्ष में समीक्षात्मक बैठक आहूत की।

ads buxar

जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी कार्यालय एवं गैर सरकारी कार्यालय 50% उपस्थिति के साथ ही खुलेंगे साथ ही सरकारी कार्यालयों में आगंतुकों का प्रवेश वर्जित रहेगा।सभी दुकानें एवं प्रतिष्ठान 8:00 बजे रात्रि तक खुल सकेंगे। इसके संबंध में जिला पदाधिकारी ने अनुमंडल पदाधिकारी बक्सर डुमरांव, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्षों को अनुपालन कराने का निर्देश दिया।दुकानों के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग का मानक (2 गज की दूरी) का अनुपालन जिसके लिए सफेद वृत चिन्ह किए जाएंगे।

अनुमंडल पदाधिकारी बक्सर डुमरांव संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी, संबंधित अंचलाधिकारी, संबंधित थानाध्यक्ष एवं कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद बक्सर डुमरांव के नेतृत्व में धावा दल का गठन किया गया है। जो कोविड-19 प्रोटोकॉल का अनुपालन कराना सुनिश्चित करेंगे।अनुमंडल पदाधिकारी बक्सर एवं डुमराव को गृह विभाग द्वारा जारी कोविड-19 के दिशा निर्देश के आलोक में धार्मिक स्थलों रेस्टोरेंट का नियमित जांच करने का निर्देश दिया।

जिला परिवहन पदाधिकारी को गृह विभाग द्वारा जारी परिवहन के संबंध में कोविड-19 के संबंध में सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था के निमित दिए गए निर्देश का अनुपालन कराना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

10 जनवरी से बूस्टर डोज लगवाने के लिए सिविल सर्जन बक्सर को निर्देश

पुलिस अधीक्षक ने फ्रंटलाइन वर्कर्स को 10 जनवरी से बूस्टर डोज लगवाने के लिए सिविल सर्जन बक्सर को निर्देश दिया।गृह विभाग द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से अनुपालन कराया जाए। साथ ही मद्य निषेध के संबंध में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्ष अपने अपने क्षेत्र में नियमित रूप से निगरानी एवं छापामारी करना सुनिश्चित करेंगे।कोविड-19 के दिशा-निर्देशों के अनुरूप धार्मिक आयोजनों पर पूर्णत: प्रतिबंध रहेगा।

धार्मिक स्थल श्रद्धालुओं एवं आम जनों के लिए बंद

जिला पदाधिकारी ने कहा कि धार्मिक स्थल श्रद्धालुओं एवं आम जनों के लिए बंद रहेंगे तथा किसी भी तरह के धार्मिक आयोजन गंगा तट के किनारे अथवा धार्मिक स्थलों पर नहीं किया जाएगा।इसके संबंध में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को फ्लैक्स के माध्यम से प्रचारित करने का निर्देश दिया। नदी मार्गो पर भी सख्ती के साथ नियमित रूप से जांच की जाएगी।कोविड-19 की तैयारियों के लिए आज 07 जनवरी 2022 को सदर अस्पताल बक्सर एवं अनुमंडलीय अस्पताल डुमराव पर मॉक ड्रिल की प्रक्रिया की जा रही है। जिसमें हॉस्पिटल के सारी तैयारियों का जायजा लिया जाएगा।

अनुमंडल पदाधिकारी डुमराव को अनुमंडल अस्पताल डुमराव के लिए एवं उप विकास आयुक्त एवं जिला परिवहन पदाधिकारी को सदर हॉस्पिटल के लिए मॉक ड्रिल का जायजा लेने का निर्देश दिया। मॉक ड्रिल में उन सारी प्रक्रियाओं का अवलोकन किया जाएगा जो कोविड-19 पेशेंट के ट्रीटमेंट में प्रभावी होगा यथा रजिस्ट्रेशन कराना, हॉस्पिटल में ऑक्सीजन की सप्लाई, मेडिसिन की उपलब्धता एवं अन्य तैयारियों का जायजा लिया जाएगा।

4500 प्रतिदिन कोविड-19 टेस्टिंग करने का निर्देश

सिविल सर्जन बक्सर को प्रखंड स्तर पर भी कोविड-19 के ट्रीटमेंट की प्रारंभिक तैयारियों के लिए निर्देश दिया। सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि इलाज के समय एएनएम जेएनएम डॉक्टर्स सबकी जवाबदेही तय की जाएगी कि कोविड-19 पेशेंट के ट्रीटमेंट सभी मानकों के साथ किया जाए।नगर परिषद में नगर भवन में सुबह 9:00 बजे से लेकर शाम 9:00 बजे तक कोविड-19 की टेस्टिंग होगी जिन व्यक्तियों की कोविड-19 का टेस्ट कराना है वे यहां कोविड-19 का अपना टेस्ट करा सकते हैं। 4500 प्रतिदिन कोविड-19 टेस्टिंग करने का निर्देश दिया साथ ही अनुमंडल पदाधिकारी बक्सर एवं डुमराव को इस टेस्टिंग का प्रतिदिन समीक्षा करने का निर्देश दिया।

जिला पदाधिकारी महोदय ने बताया कि कंट्रोल रूम के द्वारा होम आइसोलेशन में रहने वाले कोविड-19 पेशेंट को नियमित रूप से मॉनिटरिंग की जाएगी साथ ही डॉक्टर्स नियमित रूप से होम आइसोलेशन में रहने वाले कोविड-19 पेशेंट का जांच करेंगे। सभी संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी होम आइसोलेशन में रहने वाले कोविड-19 पेशेंट का नियमित रूप से समीक्षा करेंगे।

15 से 18 वर्ष के किशोर एवं किशोरियों का वैक्सीनेशन लगातार जिले में जारी रहेगा

15 से 18 वर्ष के किशोर एवं किशोरियों का वैक्सीनेशन लगातार जिले में जारी रहेगा साथ ही कल मेगा वैक्सीनेशन का कार्यक्रम है जिसमें जिला पदाधिकारी महोदय ने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि कल मेगा वैक्सीनेशन कार्यक्रम में अधिक से अधिक 15 से 18 वर्ष के किशोर एवं किशोरियों का वैक्सीनेशन कराना सुनिश्चित करेंगे जिससे 10 जनवरी तक इस जिले के वैक्सीनेशन करने के लक्ष्य को पूर्ण किया जा सके।सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि वे अपने सभी हेल्थ वर्कर को बूस्टर डोज अवश्य लगवाएं साथ ही संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया कि वो अपने सभी फ्रंटलाइन वर्कर्स को बूस्टर डोज लगवाना सुनिश्चित करेंगे बूस्टर डोज 10 जनवरी से लगाया जाएगा।

0+ उम्र के सभी लोगों से अपील किया कि वह अपना बूस्टर डोज अवश्य लगवा ले।

ड्रग्स इंस्पेक्टर को निर्देश दिया कि वह जिले में कोविड-19 के ट्रीटमेंट के संबंध में सभी आवश्यक दवाइयों का स्टॉक का मेडिकल दुकानों एवं होलसेल विक्रेता के दुकानों पर निरीक्षण कर लेंगे कि दवाइयों का स्टाक उपलब्ध है कि नहीं।60+ उम्र के सभी लोगों से अपील किया कि वह अपना बूस्टर डोज अवश्य लगवा ले।सिविल सर्जन बक्सर को निर्देश दिया के सभी एंबुलेंस की लिस्टिंग कर ले जिसमें ड्राइवर का नाम मोबाइल नंबर अवश्य अंकित हो।

बैठक में उप विकास आयुक्त बक्सर, सिविल सर्जन बक्सर, जिला परिवहन पदाधिकारी बक्सर एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी तथा विश्वान के माध्यम से अनुमंडल पदाधिकारी बक्सर/डुमरांव, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, थानाध्यक्ष उपस्थित थे।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!