लूटी गई पांच बाइक के साथ एक कट्टा बरामद,लुटेरों का गैंग गिरफ्तार
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | जिले कि पुलिस ने अपराध की योजना बना रहे एक साथ पांच लुटेरों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की तैयारी किया जा रहा है। पुलिस में बक्सर तथा बिहार के अन्य जिलों से लूटी तथा चोरी गई पांच बाइक्स को भी बरामद किया है। इनके पास से एक देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है। इस संदर्भ में जनकारी देते हुए डुमराँव अनुमण्डल के ASPसह डुमरांव SDPO राज ने बताया कि यह गैंग पूरे राज्य में सक्रिय था। पकड़े गए लुटेरों से पूछताछ में जो जानकारी मिली है उसके आधार पर इसके अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए भी प्रयास किया जा रहा है।
ASP राज द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि रविवार को दिन में तकरीबन 12:00 बजे पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि रेलवे स्टेशन के समीप कुछ अपराध करने में एकत्रित होकर लूट की योजना बना रहे हैं। सूचना के आलोक में त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी की गई तो दीपक कुमार नामक एक युवक को देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस तथा बाइक के साथ पकड़ा गया।
हालांकि उस समय उसके अन्य साथी वहां से भाग निकले। पकड़े गए युवक ने पूछताछ में बताया कि उसके अन्य साथियों के नाम सचिन केसरी, पिंटू सिंह, सूरज कुमार एवं आदिल खान है।उन्होंने बताया कि पकड़े गए सभी अभियुक्त नया भोजपुर ओपी तथा चक्की ओपी थानाक्षेत्र के निवासी है। तथा इनकी उम्र 18 से 28 वर्ष है। दीपक की निशानदेही पर पुलिस ने छापेमारी की और सोमवार की दोपहर तक सभी को गिरफ्तार कर लिया। इन लोगों के पास से भी लूट की बाइक्स बरामद हुई।ASP ने बताया कि कुल पांच बाइक एवं दो मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं।
लूट की जनकारी देते हुए बताया गया कि जो बाइक्स बरामद हुई हैं उनमें डुमराँव थाना क्षेत्र में पिछले माह की 27 फरवरी को लूटी गई काले रंग पैशन प्रो बाइक एवं लूटी गई 01 मोबाइल फो ,तथा बगेन गोला थाना क्षेत्र से इसी माह की 18 तारीख को लूटी गई बाइक आई स्मार्ट स्पेलेन्डर एवं लूटा गया एक मोबाइल फोन।भोजपुर जिले के संदेश थाना क्षेत्र में पिछले वर्ष 14 अक्टूबर को लूटी गई बाइक, झारखंड के धनबाद बैंक मोड थाना क्षेत्र से पिछले वर्ष तीन मई को चोरी गई ब्लू रंग की अपाचे बाइक तथा पिछले माह की 20 तारीख को चोरी की गई होण्डा शाइन बाइक बरामद हुई है