डीपीओ स्थापना से मारपीट करने का आरोपित गिरफ्तार
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | शिक्षा विभाग के डीपीओ स्थापना शरिक अशरफ के साथ मारपीट और दुर्व्यवहार करने के एक आरोपित को टाउन थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपित से पूछताछ के बाद पुलिस ने जेल भेज दिया। घटना के दो अन्य आरोपितों के गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है। अन्य दोनों आरोपित फरार चल रहे हैं।
नगर थाना पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार को डीपीओ स्थापना शारिक अशरफ के साथ अरविंद कुमार सिंह, अजय सिंह और तारकेश्वर सिंह उनके कार्यालय में प्रवेश कर गए। तीनों उनसे अपने मनमाफिक कार्य कराने को लेकर दबाव बना रहे थे। मनमाफिक कार्य नहीं करने पर आरोपितों ने डीपीओ स्थापना के साथ मारपीट और अभद्र व्यवहार किया। आरोपितों ने सरकारी कागजों को क्षति पहुंचाई। डीपीओ स्थापना ने मामले को लेकर टाउन थाना में एफआईआर दर्ज कराई थी।
एफआईआर दर्ज होते ही टाउन थाना पुलिस हरकत में आई और आरोपितों के गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी शुरू कर दी। पुलिस ने गुुरुवार की देर शाम छापेमारी कर एक आरोपित अरविंद कुमार सिंह को घर से ही गिरफ्तार कर लिया। जबकि दो अन्य आरोपित पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सके। पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपित को जेल भेज दिया। टाउन थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार ने बताया कि फरार दो अन्य आरोपितों के गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है। जल्द ही फरार दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा।