कार और ट्रक में जोरदार टक्कर, भीषण हादसा में एक की मौत

बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | बक्सर से आरा की तरफ जा रही एक कार और विपरीत दिशा से आ रही एक ट्रक आपस में टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार था की कार के परखच्चे उड़ गये। हालांकि इस घटना के बाद ट्रक और कार दोनों के चालक मौके से अपनी वाहन छोड़ फरार हो गए। हालांकि भीषण सड़क हादसा में कार सवार एक युवक की मौत हो गई।

सूचना पर पहुंची पुलिस ट्रक और कार को अपनी अभिरक्षा में ले लिया। साथ मृतक कार सवार के शव को कब्जे में ले पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। इसकी जानकारी पर परिजनों भी पहुंच गए।जिनका रो रो कर बुरा हाल है।
घटना ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के NH 922 स्थित रामगढ़ गांव के पास की है। मिली जानकारी के अनुसार भोजपुर गांव निवासी मोहम्मद कलीम 38 वर्ष पिता-मोहम्मद सलीम भोजपुर की तरफ से आरा की तरफ जा रहे थे। कार में टी -शर्ट और लोवर भरा हुआ था। बताया गया कि आरा में इसकी डिलीवरी के लिए जा रहे थे। फोरलेन पर साइड उल्टा होने के कारण ट्रक और कार में टक्कर हो गई। कार के पूरे परखच्चे उड़ गए।जिससे कार सवार युवक मोहम्मद कलीम की मौके पर मौत हो गई।
ब्रम्हपुर थानाध्यक्ष बैजनाथ चौधरी द्वारा बताया गया कि किसी ग्रामीण द्वारा इस घटना की जानकारी दी गई है। जिसके बाद थाना की एक टीम को मौके पर भेजा गया है।कार और ट्रक को जब्त कर लिया गया है।युवक के शव को भी कब्जे में ले आगे की कार्रवाई की जा रही है।


