भीषण सड़क हादसे में पिता-पुत्र की मौत
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | चौसा- मोहनिया स्टेट हाइवे पर शाम 5 बजे रोहणी भान के पास भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां पुत्र और पिता की मौत हो गई। वहीं एक अन्य युवक को मामूली चोट आई है। तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर शादी समारोह में जा रहे थे। तभी विपरीत दिशा से आ रही एक स्कॉर्पियो ने जोरदार टक्कर मार दिया, जिसमें तीनों सड़क पर गिर छटपटाने लगे। स्थानीय लोगों ने तीनों को पहले चौसा PHC पहुंचाया गया। जहां से हालत गंभीर होने के कारण सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार कैमूर जिले के बघनी गांव के तीन लोग उदय नरायण 40 वर्ष, बबन पाल 60 वर्ष हरिनारायण पाल उर्फ बुच्चा कुमार 24 वर्ष पिता बबन पाल टीवीएस बाइक पर सवार होकर बक्सर शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। बाइक बनन पाल का बेटा हरिनारायण पाल चला रहा था। जैसे ही सभी राजपुर थाना क्षेत्र के रोहणी भान गांव के पास पहुंचे तभी बक्सर की तरफ से आ रहे एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने टक्कर मार दिया। चौसा पीएचसी पहुंचाया गया। जहां हालत गंभीर होने के कारण बक्सर सदर अस्पताल पहुंचाया गया। जहां बेटे हरिनारायण पाल की मौत हो गई। वहीं सड़क हादसे में तीन घण्टे बाद बबन पाल की भी मौत हो गई।
वहीं घटना की सूचना पर राजपुर थाना की पुलिस भी पहुंच शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया|