अनियंत्रित हो गड्ढे में पलटी टेंपो, चालक की मौत

बक्सर अप टू डेट न्यूज़ |राजपुर थाना क्षेत्र के रसेन गांव में शनिवार की सुबह सड़क किनारे पानी भरे गड्ढे में एक टेंपो पलट गया इस घटना में टेंपो चालक की मौके पर ही मौत हो गई। आशंका जाहिर की जा रही है कि किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से टेंपो अनियंत्रित हो सड़क किनारे गड्ढे में गिरा होगा। सूचना पर पहुंची राजपुर थाना की पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

राजपुर थाना क्षेत्र के जलहरा जयराम सिंह (45) टेंपो चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। शनिवार की सुबह मामा के लड़के को छोड़ने के लिए परसदा गांव गया था। वहां से वापस अपने गांव लौट रहा था। तभी यह हादसा हुआ। हालांकि सड़क किनारे गड्ढे में पानी ज्यादा नहीं था। इससे लोग अनुमान लगा रहे हैं कि जयराम की मौत चोट लगने से हुई है।
इस संबंध में राजपुर थाना प्रभारी यूसुफ अंसारी द्वारा बताया गया कि सूचना पर पहुंच शव को पोस्टमाॅर्टम के लिए भेज दिया गया है। साथ ही टक्कर मारने वाली अज्ञात गाड़ी की भी पुलिस तलाश कर रही है।


