12 फरवरी को BPSC पीटी, पहली बार निगेटिव मार्किंग
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | बिहार लोक सेवा आयोग की 67वीं प्रारंभिक परीक्षा में प्रश्न पत्र लीक होने और सभी परीक्षा केंद्रों को रद्द करने के साथ पुनर्परीक्षा लेने से न सिर्फ छात्र-छात्राओं को काफी परेशानी हुई थी। बल्कि बिहार लोक सेवा आयोग की भी खूब फजीहत हुई थी। परीक्षा के बाद जिस तरह से 9 प्रश्नों के उत्तर आपत्ति के बाद बदले गए।
उससे भी साफ हुआ कि 150 सवाल भी ठीक से नहीं पूछ पाता बिहार लोक सेवा आयोग, तब एक प्रश्न के बदले में 15 और रिजल्ट भी देना पड़ा था। इसको लेकर छात्र-छात्रों का आंदोलन लगातार चला। मुख्यमंत्री आवास के बाहर पहुंच कर प्रदर्शन किया गया। अब तमाम चुनौतियों और सतर्कता के साथ आयोग 68वीं पीटी की परीक्षा 12 फरवरी, रविवार को लेने जा रहा है।
पहली बार निगेटिव मार्किंग होगी
बिहार लोक सेवा आयोग अपने इतिहास में पहली बार निगेटिव मार्किंग के तहत पीटी की परीक्षा लेने जा रहा है। 67वीं परीक्षा के लिए कुल पदों की संख्या 324 है।12 फरवरी, रविवार को आयोजित पीटी को लेकर आयोग ने दिशा-निर्देश भी अपनी वेबसाइट पर जारी कर रखा है। आयोग ने साफ-साफ कहा है कि कदाचार करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
जिला दंडाधिकारी बक्सर अमन समीर एवं पुलिस अधीक्षक बक्सर मनीष कुमार के द्वारा बिहार लोक सेवा आयोग पटना द्वारा आयोजित 68वी संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा के अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण एवं परीक्षा कार्य के सफल आयोजन हेतु समाहरणालय परिसर स्थित सभागार में संयुक्त ब्रीफिंग आहूत की गई।
परीक्षार्थियों के लिए आवश्यक सूचना:-
बीपीएससी की परीक्षा देने वाले परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र पर 9:30 बजे से 11:00 बजे तक प्रवेश दिया जाएगा। 11:00 बजे के बाद किसी भी परिस्थिति में उनको परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। अतः सभी परीक्षार्थियों से अनुरोध है कि ससमय परीक्षा केंद्र पर पहुंच जाए।
दिनांक 12 फरवरी 2023 को मध्याहन 12:00 बजे से 02:00 बजे अपराहन तक बक्सर जिला मुख्यालय में 18 परीक्षा केंद्रों पर बीपीएससी की परीक्षा आयोजित की जाएगी। जिसमें कुल 9876 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे।
परीक्षा केंद्र के 200 मीटर की दूरी तक अनुमंडल दंडाधिकारी बक्सर एवं डुमराव धारा 144 द०प्र०सं० लागू करेंगे। परीक्षा की तिथि 12 फरवरी 2023 को परीक्षा केंद्रों के आसपास के फोटो स्टेट दुकानों एवं साइबर कैफे को परीक्षा समाप्ति तक बंद कराना सुनिश्चित करेंगे|