रंगदारी और आर्म्स एक्ट मामले में फरार चल रहे अपराधी को पुलिस किया गिरफ्तार
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | मुफस्सिल थाना पुलिस ने एक मोस्ट वांटेड को उसके घर से ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। उसपर रंगदारी और आर्म्स एक्ट मामले में बक्सर विभिन्न थानों में मामले दर्ज है। फिलहाल मुफस्सिल थाना में दर्ज मामला 277/22 में आठ माह से फरार चल रहा था।जिसे गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने रविवार की रात गिरफ्तार कर ली।
मुफस्सिल थानाध्यक्ष निर्मल कुमार द्वारा बताया गया की मनोज यादव पिता दयाशंकर यादव पान्डेय पट्टी निवासी है।जिसपर आठ माह पहले उतरप्रदेश के बघौता निवासी कमलेश सिंह के द्वारा एफआईआर दर्ज कराया गया था।जिसमें वे पाण्डेपट्टी में अपनी पत्नी के नाम से लिये जमीन पर निर्माण का कार्य करा रहे थे।जहां मनोज यादव पर काम कराने से पहले आठ लाख रंगदारी मांगने का आरोप लागया गया था।जिसको लेकर मुफस्सिल थाना पुलिस को काफी दिनों से गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा था।