असंगठित मजदूरों के कानूनी अधिकार पर की गई विधिक जागरूकता
बक्सर अप टू डेट न्यूज़, चौसा | नगर पंचायत स्थित वार्ड नंबर 4 में असंगठित क्षेत्र के मजदूरों का कानूनी अधिकार योजना -2015 पर एक दिवसीय विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। बालसा पटना एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार बक्सर द्वारा निर्देशित जागरूकता शिविर में पैनल अधिवक्ता यादव आनंद रंजना एवं पारा विधिक स्वयंसेवक एस के पांडेय की सहभागिता रहीं।
विधिक जागरूकता शिविर में कानूनी जानकारी देते हुए यादव आनंद रंजना ने बताया कि सामान्यतः इ श्रम कार्ड एवं श्रम कार्ड को लोग एक ही समझ लेते हैं। जबकि दोनों कार्ड अलग अलग है। लोगों को किसी भी तरह की समस्या होने पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार में आवेदन दिया जा सकता है। उन्होंने बताया कि अपना पूरा फोकस बच्चे पर भी देना चाहिए।यह प्रत्येक अभिभावकों की जिम्मेदारी है। मोबाइल जीवन का हिस्सा है। लेकिन बच्चे को ज्यादा देर तक मोबाइल के साथ नहीं छोड़ा जाए।
पीएलवी एस के पांडेय ने बताया कि निर्वाचन,मान हानि एवं हत्या को छोड़कर सभी वाद इसमें निपटाए जा सकता हैं।वार्ड पार्षद दिनेश सिंह द्वारा माला एवं शाल ओढ़ाकर पैनल अधिवक्ता एवं पारा विधिक स्वयंसेवक को सम्मानित किया गया।
जागरूकता शिविर में शिव कुमारी देवी, पप्पू कुमार साहू,मदीना खातून सहित अन्य लोगों ने अपनी समस्या बताई।इस अवसर पर शिवप्यारी देवी,सलीम हजाम, गंगाजली देवी,सुख लाल सिंह,साम प्यारी देवी,मीरा देवी,सारधा देवी सहित अन्य की उपस्थिति रही।