रेलवे ट्रैक पर छात्रों ने किया हंगामा,कई ट्रेन प्रभावित

बक्सर अप टू डेट न्यूज़ :- RRB एनटीपीसी के रिजल्ट में हुए धांधली का आरोप लगाते हुए बक्सर में भी कैंडिडेट ने पटरी पर उतर जोरदार प्रदर्शन किया। इसकी वजह से आउटर पर दोनों साइड जाने वाली एवं आने वाली ट्रेन रुकी रही। सोमवार के दिन पटना में कैंडिडेट ने राजेंद्र नगर टर्मिनल सहित मेन रूट में अलग-अलग स्टेशनों पर हजारों की संख्या में छात्रों ने रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया था।

ads buxar

उसी का असर आज बक्सर में भी देखने को मिल रहा है| इस आंदोलन को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस मौके पर मौजूद हैं। हाथों में बैनर लेकर छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं एवं उनकी मांग है कि जो ग्रुप डी में सीबीटी 2 की परीक्षा लेने की बात कही जा रही है| उसे खत्म किया जाए फिलहाल मौके पर भारी संख्या में छात्र मौजूद हैं।

जिनमे अप 2392 श्रमजीवी एक्सप्रेस, 3237 पटना कोटा एक्सप्रेस, 03203 पटना डीडीयू सवारी गाड़ी, 2335 भागलपुर एलटीटी एक्सप्रेस व डाउन में 19313 इंदौर पटना एक्सप्रेस, 03204 पीडिडियू-पटना सवारी गाड़ी सहित कई मुख्य ट्रेनें प्रभावित हैं।

महर्षि विश्वामित्र महाविद्यालय बक्सर के निर्वाचित छात्रसंघ प्रतिनिधि सह छात्र जनशक्ति जिलाध्यक्ष नीतीश सिंह ने बताया कि परीक्षा के बाद बोर्ड द्वारा में नियमों में परिवर्तन करके रिजल्ट जारी किया जाता है। इसके कारण मेधावी छात्रों का रिजल्ट नहीं हो पाता है। बोर्ड जो भी नियम जारी करे वह परीक्षा के पूर्व अभ्यर्थियों को बता दें ताकि हम लोग उसी तरह से तैयारी करें। इस बार के रिजल्ट रुपए का खेल चला है। इसके कारण रिजल्ट में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की गयी है। अब रेलवे भर्ती बोर्ड के द्वारा ग्रुप डी के परीक्षा में गड़बड़ी किया जा रहा है इससे छात्रों का भविष्य अंधकार में हो गया है।केंद्र सरकार छात्रों और युवाओ भविष्य चौपट करने में अपनी कोई कसर नही छोड़ रही हैं|

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!