विवाहिता की संदिग्ध स्थिति में मौत, गला दबाकर हत्या करने का लगया आरोप

बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के लालगंज में एक विवाहिता की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई| मौके पर पहुंचे मायके वालों द्वारा ससुराल वालों पर दहेज की डिमांड पूरा नहीं करने के कारण गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया है| सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया|

मिली जानकारी के अनुसार लालगंज निवासी गोपाल यादव की पत्नी शांति देवी 30 वर्ष की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई| जिनकी दो पुत्री भी है| 2019 में बगहा की शांति देवी से मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लालगंज निवासी गोपाल यादव के साथ धूमधाम से शादी हुई थी| ससुराल वाले का कहना है कि ठंड से मौत हो गई है| तभी अचानक मायके वाले किसी ग्रामीणों की सूचना पर पहुंच गए|
इसकी सूचना पुलिस को भी दिए गए| सूचना पर मुफस्सिल थाना की पुलिस मौके पर पहुंच महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया| मुफस्सिल थाना अध्यक्ष निर्मल कुमार द्वारा बताया गया कि सूचना पर पुलिस पहुंच महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया पुलिस मामले की जांच में जुट गई है|


