सुनहरा अवसर : बीएड, नर्सिंग और फार्मेसी में नामांकन का अंतिम मौका
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | नेशनल काउंसिल ऑफ टीचर एजुकेशन, नर्सिंग काउंसिल ऑफ इंडिया और फार्मेसी काउंसलिंग ऑफ इंडिया के सर्वे के अनुसार देश में अभी पांच लाख शिक्षक, नर्सिंग और फार्मेसी से डिग्रीधारियों की आवश्यकता है और इस सेक्टर में पर्याप्त नौकरिया भी है, यह कहना है बक्सर के स्टेशन रोड स्थित कैरियर काउंसिल संस्था न्यू एब्लूम सर्विसेज के संस्थापक अमित मिश्रा का।
इस दौरान श्री मिश्रा द्वारा बताया गया कि विद्यार्थियों को एक साल समय बचाने का सुनहरा मौका है। कुछ रिक्त सीटों पर अभी नामांकन संभव है जो अपने आखिरी चरण में है। छात्र छात्राओं के लिए यह सुनहरा मौका है। अपनी किमती एक वर्ष बचा सकते हैं।
इसके अलावा नामांकन स्कोप छात्रवृत्ति तथा स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड की जानकारी छात्रों को दी जा रही है। इसका लाभ बेहतर कैरियर विकल्प द्वारा अपना भविष्य सुधार सकते हैं। छात्र-छात्राएं एवं अभिभावक ज्यादा जानकारी के लिए संस्था के मोबाइल नंबर 9507799452 पर संपर्क या संस्था के ऑफिस पर आकर मिल सकते हैं।