महिलाओं को पीटने वाले थानेदार को नोटिस, सिपाहियों को किया गया सस्पेंड
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | चौसा प्रखंड के बनारपुर में परिजनों को बेरहमी से पिटने के मामले में सिपाहियों को सस्पेंड किया गया है तो वही थानेदार से शो कॉज किया गया है।
SP मनीष कुमार ने कहा कि किसानों पर हुए हर एफआईआर की जांच मैं स्वंम कर रहा हु।इसमें निर्दोषों को ही छोड़ा जाएगा। लेकिन जो दोषी है उन्हें बख्शा नहीं जायेगा।बता दे कि सीओ द्वारा किये गए एफआईआर के आधार पर पुलिस की कार्रवाई से उग्र हुआ आंदोलन अभी जारी है।
SP ने कहा कि पुलिस का रात में छापेमारी करने जाना उसका विशेषाधिकार है। लेकिन, कानून के पालन और आमजन के जानमाल की रक्षा का दायित्व भी पुलिस का है। सभी के लिए कानून बराबर है।
साथ ही थानाध्यक्ष अमित कुमार से शोकॉज किया गया है। उनपर विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी। जानकारी के अनुसार धर्मेन्द्र और शशी को निलंबित किया गया है। जबकि मुफस्सिल के थानाध्यक्ष अमित कुमार, चंचल मेहता और पुनू कुमारी को लाइन क्लोज कर शो कॉज किया गया है।