एनडीए और महागठबंधन दोनों किसानों का हितैषी नहीं : आप

बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | आप के केंद्रीय प्रतिनिधि एवं पार्टी के शाहाबाद जोनल प्रभारी वेद प्रकाश सिंह के साथ आम आदमी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल चौसा के आंदोलनकारी किसानों से मिला। श्री सिंह ने कहा कि चौसा में एसजेवीएन के पॉवर प्लान्ट के लिए किसानों का भूमि अधिग्रहण किया गया है लेकिन मुआवज़ा वर्तमान दर पर नहीं दिया जा रहा है।
तीन महीने से चल रहे आंदोलन पर न तो राज्य सरकार और न ही केंद्र सरकार ने समाधान निकालने के लिए पहल किया। इसी प्रकार काले कृषि कानून के विरोध में भी किसानों ने जब आंदोलन किया था तो केंद्र की सरकार ने 1 वर्ष से भी अधिक समय तक किसानों की माँगे नहीं मानी थी।
उन्होंनें कहा कि बक्सर के बनारपुर गाँव में किसानों के घर में घुसकर प्रशासन द्वारा की गई मारपीट घोर निंदनीय है। एनडीए की सरकार रही हो या महागठबंधन की, दोनों ने किसानों को छल्ला है।
मौके पर आरा जिला प्रभारी महेंद्र सिंह, बक्सर जिला प्रभारी मनोज कुमार, रोहतास जिला प्रभारी हेमंत पटेल,रमेश वर्मा, रेशमी चोबे,रिटायर्ड कैप्टन धर्मराज सिंह, अरुण कासी, कृष्णमोहन ठाकुर,रवि यादव,सुमन पाण्डेय,राहुल राज,राज कुमार शर्मा,विश्वनाथ ठाकुर,परशुराम कुशवाहा, दीपक सिंह शामिल रहे।




