18 को बक्सर आयेंगे मुख्यमंत्री, तैयारियां शुरू

बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | 18 जनवरी को जिले के इटाढ़ी प्रखंड के अतरौना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समाधान यात्रा में पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री के समाधान यात्रा से पहले ही अधिकारियों ने गांव में कैंप करना शुरू कर दिया है। इसके साथ ही अतरौना गांव की तकदीर के साथ तस्वीर भी बदलने लगी है। हालांकि मुख्यमंत्री के आने तक यह तकदीर और तस्वीर कितनी बदलेगी और जाने के बाद क्या वास्तव में तस्वीर बदल जाएगी यह तो आने वाला समय ही बताएगा।

हालांकि फिलहाल कार्यक्रम स्थल पर अधिकारियों का आने का सिलसिला शुरू हो गया है। ग्रामीणों का कहना है कि मुख्यमंत्री का कार्यक्रम प्रतिदिन होता तो कितना अच्छा होता हालांकि शुक्रवार को डीएम अमन समीर, एसडीओ धीरेंद्र कुमार मिश्रा, डीडीसी महेंद्र पाल, अपर समाहर्ता पंचायती राज पदाधिकारी, कृषि विभाग के अधिकारी समेत सभी सरकारी विभाग के अधिकारी अतरौना पंचायत के अतरौना गांव स्थित मध्य विद्यालय के परिसर में पहुंचे जहां तैयारियों को लेकर चर्चा कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण का दौर चला।
बताते चलें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भले ही समाधान यात्रा में 18 जनवरी को पहुंचेंगे, परंतु इससे पूर्व हीं अधिकारी ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान करने लगे हैं। उनकी समस्याओं को पूछ रहे हैं, तथा उनका आवेदन ले रहे हैं।



