सड़क किनारे गड्ढे में मिला अधेड़ का शव, हत्या की आशंका

बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | चौसा चुन्नी मार्ग स्थित सड़क किनारे गढ्ढे में शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। देखते ही देखते घटनास्थल पर आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना मुफस्सिल थाने की पुलिस को दी गई। शव का एक जूता पैर में है और दूसरा सड़क पर पड़ा हुआ है। वहीं, टोपी भी सड़क के पास पड़ी मिली हैं।

शनिवार की सुबह कुछ लोग जब अपनी खेत पर जा रहे थे तो सड़क किनारे पानी भरे गढ़े में एक शव को देखा। इसकी सूचना गांव के लोगों को दी। इसके बाद यह खबर आग की तरह पूरे क्षेत्र में फैल गई।
मृतक की उम्र 45 से 50 वर्ष के आसपास बताई जा रही है। पिंक कलर का स्वेटर और फुलपैंट पहने हुए। आशंका जाहिर की जा रही है कि शुक्रवार की रात हत्या कर इसे इस सुनसान जगह पर पानी में फेंक दिया गया है।
मुफस्सिल थानाध्यक्ष ने बताया कि चुन्नी नहर के समीप शव मिला है। मामले की जांच की जा रही। शव की पहचान की कोशिश की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।


