गोलियों की फायरिंग से दहल उठा खेल मैदान, हथियार के साथ एक गिरफ्तार
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | बगेन गोला थाना क्षेत्र के मनकी गांव के खेल मैदान में अचानक गोलियों की फायरिंग से दहल उठा। आधा दर्जन बाइक सवार क्रिकेट खेल रहे युवाओं से मारपीट करने लगे और अंधाधुंध फायरिंग करने लगे। हालंकि क्रिकेट खेल रहे युवाओ द्वारा जब उन्हें खदेडा गया तो भागने दौरान तीन बाइक सवार अपनी बाइक मौके पर ही छोड़ फरार हो गए। इस दौरान फायरिंग करने वाले युवक को पकड़ मनकी गांव के युवको ने उसकी जमकर धुनाई करने के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया। पकड़े गए युवक के पास एक अवैध देसी कट्टा तथा एक जिंदा कारतूस तथा एक इस्तेमाल किया गया कारतूस बरामद किया गया है।
मिली जनकारी के मुताबिक बगेन गोला थाना क्षेत्र के मनकी गांव के खेल मैदान में कुछ युवा क्रिकेट खेल रहे थे। इसी बीच दस की संख्या में बाइक सवार युवक वहां पहुंचे और उनके साथ मारपीट करने लगे।खेल मैदान देखते ही देखते रणक्षेत्र में तब्दील हो गया, जो युवक बाइक पर सवार होकर आए थे, उन्होंने गोलियां भी चलाई जिससे कि इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया।
इस मारपीट में जिसे ग्रामीणों ने पकड़ा था वह भोजपुर जिले के अगियांव बाजार निवासी अशोक राय का पुत्र दीपक राय है। दीपक के पास से एक देशी कट्टा एक जिंदा तथा एक इस्तेमाल किया गया कारतूस बरामद हुआ है।
थानाध्यक्ष अजित कुमार ने बताया कि घटना क्रिकेट खेल के दौरान हुई है, जिसमें स्थानीय युवकों के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. इस मामले में एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है, जबकि उसके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है।