पिकअप और बाइक में जोरदार टक्कर, एक की हालत गम्भीर

बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चुन्नी गांव के समीप पिकअप ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दिया। इससे बाइक सवार की हालत गंभीर हो गई। स्थानीय लोगों द्वारा जख्मी युवक को सड़क से उठा पहले चौसा PHC पहुंचाया, जहां स्थिति गंभीर देखते हुए बक्सर सदर अस्पताल भेजा गया। लेकिन युवक की हालत बिगड़ते देख उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल से भी रेफर कर दिया गया।

युवक की पहचान राहुल कुमार (22) के रूप में की गई। हालत अभी भी चिंताजनक बनी हुई है। वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस क्षतिग्रस्त बाइक और पीकअप कब्जे में ले थाना लेकर चली आई। वाहन नंबर के आधर पर पिअकप मालिक और टक्कर मारने वाले ड्राइवर का पता लगाया जा रहा है।
इस घटना के संबंध जब मुफस्सिल थानाध्यक्ष अमित कुमार से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि टक्कर मारने के बाद पिकअप चालक फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त बाइक और टक्कर मारने वाली पिकअप को जब्त कर थाना लाया गया है। लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले घायल युवक को बेहतर इलाज के लिए परिजन वाराणसी के लिए लेकर निकल गए थे।


