मध निषेध, खनन व भू विवाद को लेकर डीएम और एसपी ने किया बैठक
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | जिला पदाधिकारी अमन समीर एवं पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार सिंह की अध्यक्षता में मध निषेध, विधि व्यवस्था, खनन, भू विवाद आदि से संबंधित बैठक समाहरणालय परिसर अवस्थित सभागार में आहूत की गई।
जिला पदाधिकारी के द्वारा खनन की समीक्षा किया गया। अनुमंडल से संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी, अंचलाधिकारी थानाध्यक्ष एवं जिला परिवहन पदाधिकारी से समन्वय स्थापित करते हुए निरंतर छापेमारी करने का निर्देश दिया गया। साथ ही निरीक्षण का प्रतिवेदन देने को कहा गया।
भू विवाद एवं अतिक्रमण वाद से संबंधित मामलों का निष्पादन नियमानुकूल, समयबद्ध करते हुए स्पष्ट प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया गया।
पुलिस अधीक्षक ने भूमि विवाद एवं अतिक्रमण से संबंधित मामलों के संबंध में संबंधित थानाध्यक्ष, अंचलाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिया। मध निषेध के समीक्षा के क्रम में उत्पाद अधीक्षक को निरंतर छापेमारी करने एवं हॉटस्पॉट एरिया एवं चेक पोस्ट पर सतत निगरानी करने का निर्देश दिया।
बैठक में वरीय उप समाहर्ता बक्सर, संबंधित जिला स्तरीय पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी बक्सर एवं डुमराव, सभी संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी संबंधित अंचलाधिकारी एवं संबंधित थानाध्यक्ष उपस्थित थे।