भारी मात्रा में शराब के साथ पिकअप बरामद
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | बक्सर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है| गुप्त सूचना के आधार पर सिमरी (तिलक राय के हाता ओ०पी०) थानान्तर्गत नियाजीपुर बाजार से 01 पीकअप से कुल – 75 कार्टून 08 PM फुटी प्रत्येक 180 एम0एल0 का कुल 648 ली0 अंग्रेजी शराब बरामद किया गया।
छापेमारी के दौरान पु०अ०नि० सुनील कुमार निरझर, थानाध्यक्ष सिमरी एवं उनकी थाना की टीम, पु०अ०नि० संतोष कुमार, प्रभारी तिलक राय के हाता ओ०पी० एवं उनकी थाना की टीम, पु०अ०नि० संजय विकास त्रिपाठी, प्रभारी रामदास राय के डेरा ओ०पी० एवं उनकी थाना की टीम । 4. चौकिदार रामोवतार सिंह, तिलक राय के हाता ओ०पी० उपस्थित रही|
वही, जिलान्तर्गत कुल 37 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया तथा 692.88 ली0 अंग्रेजी शराब, 11.8 ली0 देशी शराब, 02 मोटरसाईकिल, 01 पीकअप, 1300 ली0 अर्धनिर्मित शराब विनष्ट, 25 शराब का भट्ठी ध्वस्त किया गया तथा 28 अजमानतीय एवं 29 जमानतीय वारंटों का निष्पादन किया गया।