थर्मल पावर प्लांट में कार्यरत मजदूर की मौत, हंगामा
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | 1320 मेगावाट थर्मल पॉवर के निर्माण में कार्य करने वाले मजदूर की इलाज के दौरान मौत हो गई। जिसके शव को ग्रामीणों और परिजनों द्वारा बुधवार की सुबह 11 बजे मुख्य गेट के पास रखकर जाम कर दिया गया। जिसकी सूचना पर भारी पुलिस के साथ मुफस्सिल थानाध्यक्ष और अन्य पुलिस पदाधिकरी पहुंच गए।
परिजनों का आरोप था कि काम करने के बाद तीन महीने से पेमेंट रोका गया है। जिसके अभाव में सही से इलाज नही करा पाया। समाज के वरिष्ठ और मजदूर के नेताओ द्वारा द्वारा पीड़ित परिवार और ठेकेदार के बीच वार्ता कर मामला को शांत कराया गया।दोपहर 1 बजे जाम हटा दिया गया।
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सजंय यादव 35 वर्ष,पिता- गंगा यादव दो दिन से बीमार चल रहे थे।जिनका इलाज पहले सरकारी अस्पताल उसके बाद हालत खराब होने पर लोग निजी अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन उनकी मौत हो गई।
विष्णु इंटरप्राइजेज के मनोरंजन पाण्डेय द्वारा बताया गया कि हमारे ही अंडर में काम करते थे।तीन दिन से छुट्टी पर थे।जनकारी मिली कि पेशाब रुक गया है तो हम हॉस्पिटल पहुंच 25 हजार रुपये दे परिजनों को अच्छे से हॉस्पिटल में ईलाज करने की सलाह दिया।तभी आज सूचना मिला कि मौत हो गई।दाह संस्कार के लिए 50 हजार रुपये के अलावे जो प्रवधान है वी पीड़ित परिवार को दिया जाएगा।तबियत खराब होने पर भी काम कराने की बात गलत है।