चलती ट्रेन से उतरने के दौरान हुआ हादसा, महिला की कटकर मौत
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | पंडित दयाल उपाध्याय रेलखण्ड के बक्सर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नम्बर 3 के पश्चिमी छोर पर बक्सर बनारस पैसेंजर ट्रेन से कटकर एक महिला की मौत हो गई। उसके शरीर के चिथड़े हो गये।कटकर मौत की सूचना पर पहुंची GRP द्वारा शव को कब्जे में ले लिया गया है|
पहचान होने पर इसकी सूचना परिजनों को दिया गया।बताया गया कि चलती ट्रेन से उतरे के कारण यह हादसा हुआ है।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
मिली जनकारी के अनुसार महिला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पाण्डेय पट्टी निवासी लाल मुनि देवी 50 वर्ष है।बताया जा रहा है कि महिला रघुनाथपुर जाने के लिए घर से निकली थी। लेकिन गलती से बक्सर के 3 नम्बर प्लेटफॉर्म पर लगी बनारस जाने वाली पसिंजर ट्रेन में बैठ गई।जब ट्रेन बनारस की ओर जाने के लिए खुली तो उसे मालूम हुआ कि गलत ट्रेन में बैठी है।जिससे आनन फानन में उतरने के दौरान ट्रेन की चपेट में आ गई,और मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की जानकारी देते हुए GRP थाना प्रभारी अखिलेश कुमार यादव ने बताया चलती ट्रेन से उतरने के कारण यह हादसा हुआ है| शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया|