अपराधियों ने लूटे लिए दो लाख कैश, मोबाइल और लैपटॉप
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | मुरार थाना क्षेत्र में मोबाइल दुकानदार को रास्ते में घेर कर मारपीट किए जाने और उसके पास रखे नकदी रुपए लूट लिए जाने का मामला सामने आया है। तीन बाइक पर छह लोग नकाब पहने हुए दुकानदार को घेरने के बाद घटना को अंजाम दिया गया। इसकी जानकारी पीड़िता द्वारा मुरार थाना को दी गई। इसके बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

मिली जानकारी के अनुसार नया भोजपुर का रहने वाला है ज्योति कुमार और टिंकू कुमार केशरी पिता-राजा राम केशरी चौगाई में उसकी ज्योति मोबाइल सेंटर के नाम से दुकान है। वह जिओ मोबाइल का डिस्ट्रीब्यूटर भी है। शाम को 6 बजे दुकान बंद करने के बाद वह दो लाख रुपए कैश और लैपटॉप के साथ बाइक पर सवार होकर अपने भाई के साथ जा रहा था।
इसी दौरान मुरार थाना के कुछ ही दूरी पर लगभग आधा दर्जन की संख्या में आए अपराधियों ने घेर लिया और लोहे की रॉड और फाइटर से मारने लगे। इस मारपीट की घटना में वह और उसका भाई दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए। इस दौरान अपराधी उसके पास बैग में रखे दो लाख की नगदी समेत अन्य सामान लेकर फरार हो गए।
मुरार थानाध्यक्ष ने बताया है कि पीड़ित के द्वारा इस तरह की शिकायत की गई है जिसकी जांच की जा रही है। हालांकि, पुलिस की मानें तो यह आपसी विवाद का मामला प्रतीत हो रहा है जिसके मुताबिक दोनों आरोपी एक ही गांव के रहने वाले हैं और पटाखा छोड़ने को लेकर के पहले से इनके बीच रंजिश चली आ रही है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश कर रही है।


