बस के चपेट में आया 4 साल का मासूम, मौके पर मौत
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | स्थानीय थाना क्षेत्र के खरहना गांव के समीप बस की चपेट में आने एक 4 वर्षीय बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। इस पर आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा बस चालक को बंधक बना धनसोइ बन्नी मार्ग को जाम कर दिया गया। बच्चा शुक्रवार को अपने मामा गांव आया था। शाम में सड़क पर खेलने के दौरान बन्नी की तरफ से आ रही बस की चपेट में आ गया।
मिली जानकारी के अनुसार, बिक्रमगंज के उदयपुर गांव के निवासी राजेश पासवान का 4 वर्षीय पुत्र आर्यन कुमार आज शुक्रवार को खरहना मामा गांव आया था। शाम में सड़क किनारे खेलने लगा तभी रही बस की चपेट में आ गया। इस दौरान मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
धनसोई थाना अध्यक्ष कमल नयन पाण्डेय व इटाढ़ी थाना अध्यक्ष राहुल कुमार मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों को समझाने की खूब प्रयास किया। घंटों प्रयास करने के बाद ग्रामीणों ने देर शाम को चालक को छोड़ दिया।