27 परीक्षा केंद्रों पर 14796 परीक्षार्थी देंगे BPSC की परीक्षा

बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | जिला पदाधिकारी अमन समीर एवं पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार सिंह के द्वारा बिहार लोक सेवा आयोग पटना द्वारा आयोजित 67वी संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता पुर्नपरीक्षा के असवर पर विधि व्यवस्था संधारण एवं परीक्षा कार्य के सफल आयोजन हेतु संयुक्त जिला आदेश जारी कर दिया गया है।

buxar ads bed

परीक्षा दिनांक 30 सितंबर 2022 को मध्यान्ह 12:00 बजे से 2:00 अपराहन तक बक्सर जिले के (बक्सर अनुमंडल में 18 परीक्षा केंद्रों एवं डुमरांव अनुमंडल में 9 परीक्षा केंद्रों) कुल 27 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी जिसमें 14796 परीक्षार्थी शामिल होंगे।

किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष में केलकुलेटर, मोबाइल, ब्लूटूथ, वाईफाई गैजेट, इलेक्ट्रॉनिक पेन, पेजर आदि जैसी इलेक्ट्रॉनिक सामग्री ले जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी उक्त सामग्री परीक्षार्थी के पास पाए जाने पर उनकी उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी एवं तदनुसार वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

परीक्षा संचालन में संलग्न वीक्षकों को किसी भी परिस्थिति में परीक्षा कक्ष में मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति नहीं होगी।

सभी परीक्षार्थी को 11:00 बजे तक अपने परीक्षा केंद्र पर प्रवेश कर लेना होगा परीक्षा प्रारंभ होने के बाद परीक्षा कक्ष में किसी भी परीक्षार्थी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। किसी भी परिस्थिति में परीक्षा की निर्धारित अवधि की समाप्ति के पूर्व किसी भी परीक्षार्थी को भवन/कक्ष छोड़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

सभी परीक्षा केंद्रों पर जैमर की व्यवस्था रहेगी।

सभी केंद्राधीक्षक बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा 67वी संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता पुर्नपरीक्षा के संचालन हेतु निर्गत अनुदेश पुस्तिका को सावधानीपूर्वक अध्ययन कर उसका अनुपालन शतप्रतिशत सुनिश्चित करेंगे इसके अनुपालन में किसी प्रकार की लापरवाही या शिथिलता को गंभीरता पूर्वक लिया जाएगा तथा अनियमितता पाए जाने पर बिहार परीक्षा संचालन अधिनियम 1981 की सुसंगत प्रावधानों के अनुरूप कठोर कार्रवाई की जाएगी।

परीक्षा केंद्र के 200 मीटर की दूरी तक अनुमंडल दंडाधिकारी बक्सर एवं डुमराव धारा 144 द०प्र०सं लागू करेंगे परीक्षा की तिथि 30 सितंबर 2022 को परीक्षा केंद्रों के आस पास के फोटो स्टेट दुकानों एवं साइबर कैफे को परीक्षा समाप्ति तक बंद कराना सुनिश्चित करेंगे।

अनुमंडल पदाधिकारी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बक्सर एवं डुमरांव सोशल मीडिया पर साइबर सेनानी व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से लगातार नजर बनाए रखेंगे। आपत्तिजनक टिप्पणी प्राप्त होने पर तत्क्षण कार्रवाई करेंगे।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!