किसान की बेटी ने NEET में पाई सफलता
बक्सर अप टू डेट न्यूज़ | नीट परीक्षा में बक्सर जिले की बेटी ने सफलता हासिल कर अपने जिले और गांव का मान बढ़ाने का कार्य किया है।कठिन परिश्रम व गुरुजनों के आशीर्वाद से मुकाम हासिल करने वाले बेटी की सफलता पर परिवार व दोस्त खुश हैं। चौसा निवासी पिता दीनबंधु सिंह किसान है तो मां मीरा देवी एक सफल गृहणी है। प्रीति अपनी सफलता का श्रेय पूरे परिवार के साथ सबसे ज्यादा अपनी मां को देती है।
कोटा में रहकर कोचिग करने वाले प्रीति को उनके माँ मीरा देवी ने सबसे ज्यादा मार्ग दर्शन किया।प्रीति ने कहा कि बचपन से ही डॉक्टर बनने का सपना था जिसकी तैयारी के लिए माता- पिता ने काफी सहयोग किया। मां पढ़ी लिखी नही है लेकिन मेरे को खूब पढ़ना चाहती थी।
वेब स्टोरीज देखने के लिए क्लिक करे : https://buxaruptodate.in/web-stories/
बता दे कि प्रीति कुमारी का प्राथमिक शिक्षा बक्सर के DAV स्कूल से पूरी हुई इंटरमीडिएट महर्षि च्यवन महाविद्यालय से उसके बाद NEET परीक्षा की तैयारी में लग गई।जिसके लिए कोटा जाना पड़ा।कोरोना काल की वजह से पढ़ाई बाधित होने के कारण पहली बार तो सफलता नही मिल पाई लेकिन दूसरी बार कड़ी मेहनत के कारण सफलता मिल गई।
700 में 614 अंक प्राप्त की है।6159 रैंक मिला है।जिससे गांव में भी खुशी का माहौल है।प्रीति का आगे का लक्ष्य MBBS के बाद गांव में हास्पीटल खोल गरीब और असहाय लोगो को गांव में ही बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने का है।
किसान दीनबंधु सिंह बताते हैं कि यह हमारे माता-पिता का आशीर्वाद व बेटी की कड़ी मेहनत का नतीजा रहा कि उसे सफलता प्राप्त हुई है।मैं अपनी बेटी पर आज काफी गर्व महसूस कर रहा हूं।